नए वेदर सिस्टम बनने से राजस्थान में आज मौसम में बदला है। गंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे कई शहरों में रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। लोगों को सर्दी से राहत मिली है, लेकिन एक-दो दिन बाद से सर्दी का दौर फिर तेज होगा।
इधर, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ में गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर आज और कल दिन तक रह सकता है। फिर मौसम साफ हो जाएगा। एक बार फिर से उत्तर से बर्फीली हवा आने लगेगी। इससे तापमान गिरने लगेगा और अब 31 दिसंबर से कड़ाके की ठंड अपने तेवर दिखाएगी।
मौसम केंद्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे चूरू, फतेहपुर के लोगों को कंपकंपाने वाली सर्दी से सबसे ज्यादा राहत मिली है। इन दोनों ही शहरों में कल तक न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर था। खुले मैदानों में बर्फ जम रही थी।
मौसम में अचानक बदलाव होने से चुरू और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 15 पर पहुंच गया। जैसलमेर में पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहा था।
दिन में तेज होने लगी धूप
उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा समेत दूसरे शहरों में दिन में मौसम साफ रहने से धूप फिर से तेज होने लगी है। कल इन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। गंगानगर, हनुमानगढ़ में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। यहां पिछले 7-8 दिन से अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे था।
चूरू में गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। यहां बादल छाए हैं।
दिसंबर का पहला सिस्टम, बारिश होने से किसानों को फायदा
इस सीजन 15 नवंबर के बाद से राजस्थान में कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव नहीं हुआ। इससे यहां बारिश भी नहीं हुई। अब उम्मीद की जा रही है कि आज हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर बेल्ट में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे किसानों को राहत मिलेगी। रबी की फसल की सिंचाई के लिए मावठ होना जरूरी है। मावठ होने से सर्दी भी बढ़ेगी और फसलों को फायदा होगा।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केंद्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर 30 दिसंबर दिन तक देखने को मिलेगा। दिसंबर के आखिरी दिनों में उत्तरी हवा फिर से मैदानों की ओर चलने लगेगी। 31 दिसंबर से तापमान में गिरावट और राजस्थान के उत्तरी भागों में कोहरा देखने को मिल सकता है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान👉
शहर न्यूनतम तापमान
अजमेर 10.3
अलवर 6.5
बाड़मेर 11.5
भीलवाड़ा 6.2
बीकानेर 8.4
बूंदी 8
चित्तौड़गढ़ 7.5
चूरू 7.1
जयपुर 10.3
जैसलमेर 15
जोधपुर 10.8
कोटा 8.2
पिलानी 7.3
सीकर 6
गंगानगर 10
उदयपुर 8
फतेहपुर 6.5
No comments:
Post a Comment