देशभर में मंगलवार को कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। पिछले ट्रेंड्स की एनालिसिस के बाद यह माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।
दरअसल, ऐसा देखा गया है कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों बाद ही भारत में नई लहर पहुंची थी। यह एक ट्रेंड रहा है, जिसके आधार पर यह दावा किया जा रहा है। इधर, सीरम इंस्टीट्यूट ने केंद्र सरकार को कोविशील्ड की दो करोड़ डोज मुफ्त देने की घोषणा की है। दुनियाभर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद कंपनी ने ये फैसला किया है।
उधर, बुधवार को दुबई से आए दो यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर COVID पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के अलंगुडी जिले के रहने वाले हैं। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर भी बुधवार को दो पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।
Blogger website
Blogger. Com
Blog post
Free blogger website
इन्फेक्शन-ट्रांसमिशन ब्लॉक करेगी नेजल वैक्सीन इस जल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। पहले इसका नाम BBV154 था। इसकी खास बात यह है कि शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। इस वैक्सीन में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इससे चोट लगने का खतरा नहीं है। साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
China covid status |
नए कोविड का इन्फेक्शन रेट अधिक
AIIMS के महामारी विशेषज्ञ संजय के. राय ने कहा कि नए कोविड वेरिएंट का इन्फेक्शन रेट अधिक है और इससे संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इससे पहले वाला वैरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था। जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या वैक्सीन लगवाई है उन्हें भी फिर से कोविड हो सकता है।
प्राइमरी और बूस्टर डोज के तौर पर दी जा सकेगी इंट्राने जल वैक्सीन को कोवैक्सिन और कोवीशील्ड जैसी वैक्सीन्स लेने वालों को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जाएगा। हालांकि, इसे प्राइमरी वैक्सीन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन डॉ. कृष्णा एल्ला ने कुछ समय ने पहले कहा था कि पोलियो की तरह इस वैक्सीन की भी 4 ड्रॉप्स काफी हैं। दोनों नॉस्ट्रिल्स में दो-दो ड्रॉप्स डाली जाएंगी।
नेजल वैक्सीन |
कोरोना की नेजल वैक्सीन 325 रुपए में लगेगी केंद्र सरकार ने नेजल वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। भारत बायोटेक की यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी। सरकार ने यह भी कहा है कि जिसने तीन डोज ले लिए हैं, उन्हें अतिरिक्त डोज की जरूरत नहीं है। सिर्फ 3 ही डोज पर्याप्त हैं।
नई दिल्ली के रिकॉर्ड 👉
दिल्ली: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को LNJP अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 2 हजार में से 450 बेड्स कोविड के लिए रिजर्व किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर पिछली बार की तरह इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। पिछली बार कोरोना के दौरान इस अस्पताल में 25 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज किया गया
गुजरात के रिकॉर्ड 👉
गुजरात: राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी मंगलवार को कोविड सेंटर्स पर मॉक ड्रिल करने पहुंचे। गुजरात सरकार ने कहा कि में जरूरत पड़ने पर कम से कम एक लाख बेड और वेंटिलेटर वाले 15 हजार ICU को कोरोना के मरीजों के लिए तैयार किया गया है।
No comments:
Post a Comment