अब जोधपुर-जयपुर का सफर सिर्फ 1 घंटे में

अब जोधपुर-जयपुर का सफर सिर्फ 1 घंटे में:  2 फरवरी से शुरू होगी फ्लाइट, इंदौर-जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट जयपुर के लिए बुकिंग शुरू 


   Latest news today

जोधपुर से जयपुर के बीच फ्लाइट का लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में अब यह इंतजार ख़तम हो गया है क्योंकि अब इंडिगो की फ्लाइट 2 फरवरी से जोधपुर जयपुर के बीच उड़ान भरेगी। G-20 समिट 2 से जोधपुर में होगा और उस दिन से काफी विदेशी मेहमान भी जोधपुर आएंगे। ऐसे में यह सुविधा 2 फरवरी से शुरू होगी जिससे जोधपुर की जनता के साथ-साथ प्रवासी जोधपुर वासियों को भी सुविधा मिलेगी।

यह फ्लाइट इंदौर-जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट जयपुर से कनेक्ट होगी और सुबह 9:55 बजे रवाना होकर, वापस 12:15 बजे आएगी। 1 घंटे के सफर में 3 हजार रुपए किराया होगा। इंडिगो ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। जोधपुर से जयपुर के बीच उड़ान बुधवार,शनिवार व रविवार को छोड़ कर, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जोधपुर-जयपुर के बीच सीधी फ्लाइट रहेगी । यह इंदौर से सुबह 9:20 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर सुबह 9:55 जयपुर पहुंचेगा। जयपुर से फ्लाइट सुबह 11:15 बजे उड़ान भर दोपहर 12:15 बजे जोधपुर से वापस 12:55 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। फिलहाल इंडिगो 24 मार्च तक के लिए यह फ्लाइट शुरू कर रहा है।

Blog post
Blogger website
Blogger. Com

Free blogger website

Breaking news today

सड़क मार्ग से 6 घंटे और ट्रेन से 4.30 से 5 घंटे का सफर

जोधपुर जयपुर के बीच सड़क मार्ग से 6 घंटे का सफर तय करना पड़ता है। ट्रेन से भी आए तो 5 घंटे लगते है। ऐसे में जयपुर आने वाले पर्यटक व जोधपुर से जयपुर जाने वाले अब 1 घंटे में सफर तय कर पाएंगे। पर्यटक कार की बजाय फ्लाइट में जोधपुर आ सकेंगे, ट्रेन के मुकाबले 4 घंटे का वक्त बचेगा। इस सफर का किराया भी 3 हजार रुपए है। जो पर्यटक कार टैक्सी कर जोधपुर पहुंचते है उनको 4 से 7 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे है और समय भी ज्यादा लग रहा है ऐसे में पर्यटक अब हवाई सफर कर जोधपुर पहुंचेंगे जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इधर व्यापारियों को भी फ्लाइट शुरू होने से फायदा मिलेगा।

News all india 

जयपुर से ही मिल जाएगी इंटरनेशनल फ्लाइट अभी यात्रियों को इंटरनेशनल फ्लाइट लेने के लिए मुंबई, अहमदाबाद या फिर दिल्ली की ओर रुख करना पड़ता है। यह फ्लाइट शुरू होने के बाद अब यात्रियों की यात्रा सुगम होगी। जोधपुर से फ्लाइट लेकर जयपुर और वहां से इंटरनेशनल फ्लाइट ले सकेंगे। इसी तरह एनआरआई भी सीधा जयपुर और वहां से फ्लाइट में जोधपुर आ सकेंगे।

3 साल बाद जयपुर के लिए कनेक्टिविटी पिछले लंबे समय से जोधपुर से प्रदेश के किसी भी शहर के लिए एयर कनेक्टिविटी नहीं है। जयपुर जाने के लिए भी 3 साल पहले सुप्रीम एयरलाइंस की उड़ान थी। यह भी बाद में बंद हो गई थी। लंबे समय से जोधपुर को जयपुर और उदयपुर से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए मांग उठाई जा रही थी।

No comments:

Post a Comment