Cisf vacancy 2023
CISF में 451 पदों पर निकली वैकेंसी:
27 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई, 69,100 तक मिलेगी सैलरी
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 451 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट 👉 cisfrectt.in पर जाकर 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
cisf head constable ministerial vacancy
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल - 3, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
योग्यता
. उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए।
. अनुभव - हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल ड्राइविंग का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
. इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।
cisf latest vacancy 2023
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों ( एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
cisf.gov.in vacancy
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे- एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
cisf fireman vacancy
सिलेक्शन प्रोसेस
. शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
. डॉक्यूमेंटेशन
. ओएमआर / सीबीटी में रिटन एग्जाम
• स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कॉन्स्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)
. मेडिकल टेस्ट
cisf fireman vacancy details
कैसे करें आवेदन
सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर क्लिक करें।
लॉग इन पेज पर क्लिक करें।
"नया रजिस्ट्रेशन" बटन पर क्लिक करें।
जानकारी दर्ज करें।
'फाइनल सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.cisfrectt.in/
Share the post
Thanks🙏
For watching
No comments:
Post a Comment