Republic Day Parade 2023: कौन होगा इस बार का चीफ गेस्ट, कैसे और कहां मिलेगा परेड का टिकट; यहां जानिए

Republic Day On 26 January 2023



गणतंत्र दिवस भारत में सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व में से एक है। इस दिन को बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता है। इस दिन के उपलक्ष्य में भव्य परेड का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिभागी समृद्ध परंपरा सांस्कृतिक विरासत और देश की उपलब्धियों का प्रदर्शन करते हैं।

Who Started Republic Day in India?
A salute of 21 guns and the unfurling of the Indian National Flag by Dr. Rajendra Prasad heralded the historic birth of the Indian Republic on that day. Thereafter 26th of January was decreed a national holiday and was recognised as the Republic Day of India.



Republic Day 2023: 74वां गणतंत्र दिवस होगा बेहद खास, परेड में दिखेगा 'मेड इन इंडिया' का जलवा



इस बार 26 जनवरी 2023 को होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर इजिप्ट यानी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी (Abdel Fatttah El-Sisi) बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। गौरतलब हो कि कोविड के चलते दो साल तक किसी भी चीफ गेस्ट को आमंत्रित नहीं किया गया था।
दो साल बाद इस बार इजिप्ट के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।




देश के इस साल 26 जनवरी,2023 को अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मनाने जा रहे है। इसी दिन 1950 को संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। कर्तव्य पथ पर परेड (Republic Day Parade) की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल सितंबर में राजपथ का
नाम बदलकर कर्तव्य पथ रख दिया था। यह पहला मौका है जब
यहां गणतंत्र दिवस की परेड होगी।

Why do we celebrate Republic Day 7?

It marks the day when India became truly independent and embraced democracy. In other words, it celebrates the day on which our constitution came into effect. On 26 January 1950, almost 3 years post-independence, we became a sovereign, secular, socialist, democratic republic.


गणतंत्र दिवस की परेड में देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत आम और खास लोग शामिल होते हैं। साथ ही अन्य राष्ट्रों से अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है। केंद्र सरकार किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को भी आमंत्रित करती है। भारत के इस शौर्य और पराक्रम के पल का साक्षी बनने के लिए प्रत्येक वर्ष राजपथ से लेकर लाल किले तक लाखों लोगों की भीड़ जुटती है।

Who is the father of Republic Day?
Every year, the leader of a particular country is invited to the Republic Day parade. Who is known as the father of the Indian constitution? Dr Bhimrai Ramji Ambedkar is known as the father of the Indian constitution. He has also written the Indian Constitution. 

What is Republic Day for kids?
It is a day to pay tribute to those who lost their lives fighting for our nation's freedom. Republic Day is also an occasion to commemorate the coming into effect of our Constitution, which is the governing document of our country.


कब, कैसे और कहां मिलेगी परेड की टिकट ?

गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए टिकटों की ऑनलाइन खरीद 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। वहीं, 9 जनवरी से टिकट काउंटरों पर लोग व्यक्तिगत रूप से अपनी टिकट खरीद सकते है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.amantran.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन खरीदे जा
सकते हैं।


इस वर्ष, भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के टिकट ऑनलाइन बुक
करने के लिए लोगों के लिए एक ऑनलाइन पोर्ट aamantran.mod.gov.in की स्थापना की है।

गणतंत्र दिवस 2023 के परेड को देखने के लिए आप
अनलाइन टिकट इस प्रकार बुक कर सकते हैं-

1.सबसे पहले आधिकारिकaamantran.mod.gov.in पर जाएं।

2.नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और स्थायी पता जैसे व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके अपना पंजीकरण कराएं।

3.लॉगिन पेज पर जाएं।

4.अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।

5.कैप्चा सत्यापित करें।

6.'रिक्वेस्ट ओटीपी' पर क्लिक करें।

7.वह ओटीपी दर्ज करें जो आपको एक पाठ संदेश के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।

8.उस गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का चयन करें जिसमें आप भाग लेना चाहते हैं।

9.उपस्थित लोगों के सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।

10.एक वैध पहचान पत्र अपलोड करें।

11.भुगतान पूरा करें और टिकट खरीदें।


ओनलाईन पैसा कमाने के लिए नीचे क्लिक करें
Online earning ke liye niche click karein👇



No comments:

Post a Comment