गहलोत बोले- पेपरलीक में जिन पर कार्रवाई की वे सरगना:
पायलट को जवाब-
नेता नाम बता दें; कार्रवाई कर देंगे, कोई नेता-अफसर शामिल नहीं
'अच्छे काम पर पानी फिर गया.
पेपरलीक मामले में छोटे दलालों की जगह सरगनाओं को पकड़ने के सचिन पायलट के बयान पर अब सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। गहलोत ने पायलट को जवाब देते हुए कहा- पेपरलीक में जिनके ऊपर कार्रवाई की वे सरगना ही हैं। नेता लोग नाम बता दें, हम उन पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पेपर लीक में कोई नेता-अफसर शामिल नहीं हैं।
गहलोत ने कहा- हमारी यही सोच है कि जिसने पेपर लीक करने का यह षड्यंत्र किया है, हम उन तक पहुंचें। हम पहुंचें भी हैं। उन्हें आगे भी नहीं छोड़ेंगे। गहलोत मंगलवार सुबह हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA) में चल रहे सरकार के चिंतन शिविर में आने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
गहलोत ने कहा- कई राज्यों में तो लोग पेपर लीक होने के बाद फर्जी तरीके से नियुक्तियां पा जाते हैं। राजस्थान में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में 25 लाख युवा बैठे थे। हमने उनकी सुविधा के लिए रोडवेज के साथ प्राइवेट बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी । सभी कलेक्टर से कहकर रहने खाने की व्यवस्था की। सब व्यवस्थाएं अच्छी हुई, लेकिन पेपर लीक हो गया। एग्जाम कैंसिल करना पड़ा। उसके कारण जो अच्छे काम किए, उन पर पानी फिर जाता है। ये जो बेईमान, गैंगस्टर हैं। उनको छोड़ेंगे नहीं, पूरी कार्रवाई करेंगे।
- पोल
गहलोत ने कहा- पेपरलीक में कोई नेता-अफसर शामिल नहीं, हम गैंग तक पहुंचे, इस बयान पर आप क्या कहेंगे?
सरकारी सुरक्षा से पेपर बाहर कैसे पहुंचा? बताया जाए
72%
अभी जांच जारी है, जल्दबाजी में ऐसा बयान सही नहीं
6%
राजनीति-बयानबाजी के बजाय सिस्टम और मजबूत बनाया जाए
22%
हम गैंग तक पहुंचे
गहलोत ने कहा- तीन लाख से ज्यादा नौकरियां देने की हमारी उपलब्धि बहुत बड़ी है। यह उपलब्धि जनता तक नहीं पहुंचे, इसलिए विपक्ष के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। बार-बार लोगों को गुमराह कर रहे हैं। विपक्ष के लोग पेपरलीक में नेताओं और अफसरों के झूठे नाम ले रहे हैं। जानबूझकर नेताओं के नाम ले रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि कोई अधिकारी और नेता इसमें शामिल नहीं है। पेपरलीक करने वालों की जो गैंग बनी हुई है, उसकी तह तक हम पहुंचे हैं। शिक्षा संकुल में क्या हुआ, वहां तक पहुंचे। लोग जेल गए हैं। जनता सब समझदार है, सब समझ जाएगी। पिछली सरकार के वक्त भी पेपर लीक हुआ था। आज तक कोई कार्रवाई हुई क्या?
संस्थान (HCM RIPA) में चल रहे सरकार के चिंतन शिविर में पहुंचे थे।
Blogger.Com
Blogger website
Blog post
Free blogger website
यूपी, एमपी में क्या हो रहा है उसकी विपक्ष चर्चा
नहीं करता
गहलोत ने बीजेपी और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- प्रदेश में युवाओं को नौकरियां देने का श्रेय कांग्रेस सरकार को नहीं मिले, इसलिए गलत बयानबाजी में लगे हैं। विपक्ष के लोग ये नहीं कहते कि यूपी में क्या हो रहा है, मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है? वहां भी पेपरलीक हो रहे हैं। यहां तो कार्रवाई हुई है। लोगों को जेल भेजा गया है, कहीं जेल नहीं भेजा गया। यहां सब कुछ कर दिया, कानून बना दिया, जेल भेज दिया, मकान गिरा दिए, बर्खास्त कर दिया लोगों को ।
नागौर जिले के परबतसर में किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने कहा था कि सरकार सिर्फ दलालों को नहीं पकड़े, बल्कि सरगना को पकड़े। |
कल पायलट ने कहा था- छोटे-मोटे दलालों की बजाय सरगना को पकड़ना चाहिए प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक होने पर सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा था। नागौर जिले के परबतसर में किसान सम्मेलन में पायलट ने 16 जनवरी को कहा था- हमारे प्रदेश में कभी पेपर लीक हो गए, कभी परीक्षा कैंसिल हो गई तो मन आहत होता है। पीड़ा होती है। गांव का नौजवान अगर परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके माता पिता को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती है ? कहां से वह ट्यूशन के पैसे लाते हैं, कहां से वह किताबों के पैसे लाते हैं। दिन-रात मेहनत करता है और विपरीत हालात में परीक्षा की तैयारी करता है।
पायलट ने कहा था- मैं उम्मीद करता हूं कि ये जो छोटी मोटी दलाली करते हैं, बजाय इनके जो सरगना है इस तरह के काम करने वाले, उन्हें पकड़ना चाहिए। क्योंकि इस देश का नौजवान अगर सही रास्ते पर नहीं चलेगा, उसे उसकी मेहनत का फल नहीं मिलेगा, उसके विश्वास में कमी आ जाएगी तो यह हमारे देश और प्रदेश के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
No comments:
Post a Comment